हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में पेशी

करनाल में हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार भानू राणा गैंग से जुड़े दीपेंद्र प्रताप उर्फ दीपन और अदम्य को 7 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया |
रिमांड के दौरान एसटीएफ ने दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने इससे पहले भी पंजाब के जालंधर में एक ग्रेनेड की सप्लाई की थी, जहां विस्फोट भी हुआ था, आरोपी खुद ग्रेनेड और हथियारों को छिपाकर आगे सप्लाई करते थे, जिसका इस्तेमाल फायरिंग और फिरौती में होता था ।
What's Your Reaction?






