बहू की हत्या कर घर के बाहर दफनाया शव

फरीदाबाद के रोशन नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला की हत्या कर उसे उसके ही घर के सामने दफना दिया गया, लगभग दो महीने तक ससुरालवालों ने उसकी गुमशुदगी का नाटक किया और इस राज को छुपाए रखा ।
मृतक महिला के पिता के मुताबिक उनकी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, महिला के परिजनों ने संदेह जताने पर मृतक महिला के ससुराल के सामने जमीन को खोदा गया और महिला का शव बरामद किया ।
What's Your Reaction?






