दिल्ली सरकार ने भी 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप की बिक्री लगाई रोक, 22 बच्चों की हो चुकी है मौत
श्रीसेन फार्मा कंपनी के मालिक को छिंडवाड़ा की अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
दिल्ली सरकार ने भी कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' की बिक्री पर बैन लगा दिया है। छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में इस कफ सिरप से कई बच्चों को जान गवानी पड़ी, ऐसे में दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने कोल्ड्रिफ सिरप को तुरंत वापस लेने का निर्देश दिया है, साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के लिए इसे खतरा बताते हुए इसकी बिक्री, खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ' बनाने वाली तमिलनाडु की श्रीसेन फार्मा कंपनी के मालिक को छिंडवाड़ा की अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
What's Your Reaction?