हांसी में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई GRP टीम पर हमला, SHO सहित 9 पुलिसकर्मी घायल
मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने डंडे और गैस की रबर पाइपों से अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
हिसार के हांसी में चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई GRP टीम पर लाठी-डंडो से हमला किया गया, इस हमले में GRP हिसार के थाना इंचार्ज (SHO) विनोद कुमार घायल हो गए, साथ ही दो महिला पुलिसकर्मी सहित कुल 9 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी घायलों को हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को हिसार रेफर किया गया है।
यह घटना हांसी के गैस एजेंसी रोड की है जहां जीआरपी हिसार की टीम रेलवे चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी। एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि एसपी रेलवे निकिता गहलोत के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम को आरोपी गर्ग अस्पताल के पास दिखाई दिया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार करने करने के लिए टीम वहां पहुंची थी।
मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने डंडे और गैस की रबर पाइपों से अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बस अड्डा चौकी पुलिस और डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?