CM मान ने नव-निर्मित ओवरब्रिज का किया उद्घाटन, विरोधियों पर साधा निशाना
उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार का मकसद पंजाब के युवाओं को नशे से दूर रखना और युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर मौके देने का है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में 100 करोड़ की लागत से तैयार नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया, इस दौरान उनके साथ रामपुरा फूल से विधायक बलकार सिद्धू भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि रामपुरा फूल में नशे के खिलाफ मुहिम के तहत 20 गांवों के लोगों ने अभियान को सफल बनाने के लिए खुद ही पहल की है, इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से विपक्षी दलों को काफी परेशानी हो रही है।
उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार का मकसद पंजाब के युवाओं को नशे से दूर रखना और युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर मौके देने का है।
What's Your Reaction?