PM मोदी की रैली से पहले किश्तवाड़ में आतंकी हमला, मुठभेड़ में 2 जवान शहीद
बता दें कि जम्मू कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है यह यह चुनाव तीन चरणों में होगा जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से एक दिन पहले शुक्रवार को किश्तवाड़ से 45 किलोमीटर दूर चत्तरू में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए जबकि 2 जवान घायल हैं इनकी पहचान व्हाइट नाइट कॉर्प्स के नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है घायल जवानों का इलाज चल रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पिंगनल दुगड्डा के जंगलों में छिपे 3-4 आतंकियों को घेर रखा है मुठभेड़ अभी भी जारी है।
दरअसल चत्तरू बेल्ट के नैदघाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सेना के जवानों द्वारा भी मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है यह यह चुनाव तीन चरणों में होगा जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?