जम्मू कश्मीर चुनाव : PM मोदी की आज डोडा में रैली, 45 साल बाद यहां किसी प्रधानमंत्री की चुनावी रैली
बतादें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर में 13 दिन में तीन चुनावी रैलियां करेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज डोडा में चुनावी रैली। पीएम मोदी यहां सुबह 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्यूंकि दशकों तक आतंकवाद का दंश झेलने वाले डोडा में 45 साल बाद कोई प्रधानमंत्री रैली कर रहे हैं इससे पहले 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सभा की थी।
डोडा स्टेडियम में होने वाली रैली के मद्देनजर पूरा स्टेडियम परिसर सील कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी डोडा से पूरे चिनाब वैली के आठ विधानसभा सीटों डोडा, डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, इंद्रवल, पाडर-नागसेनी, रामबन और बनिहाल के भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
गौरतलब हो कि इन आठ सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है। बतादें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर में 13 दिन में तीन चुनावी रैलियां करेंगे। जम्मू-कश्मीर में होने वाली प्रधानमंत्री की रैलियों को भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?