चुनाव से पहले सरकार का बड़ा फैसला, एक साल के लिए किया गुटखा-पान मसाला बैन
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है, इससे पहले भी प्रदेश में पान मसाला, गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर सरकार ने रोक लगाई थी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव से पहले प्रदेश में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू बैन कर दिया गया है इसके लिए सरकार की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को एक पत्र भी जारी किया है जिसमें तंबाकू और गुटखा पान मसाला की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
सरकार ने सभी जिलों के डीसी और पुलिस अधीक्षक सहित सिविल सर्जन और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि इस बैन का पालन सख्ती के साथ हो साथ ही बिक्री सहित मैन्युफैक्चरिंग और स्टोर पर भी एक साल के लिए प्रतिबंध रहेगा।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है, इससे पहले भी प्रदेश में पान मसाला, गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर सरकार ने रोक लगाई थी।
गौरतलब हो कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव 5 अक्टूबर 2024 को होना है जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?