अमेरिका में पकड़ा गया आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब की आतंकी वारदातों में शामिल था हैप्पी पासिया
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. ये गिरफ्तारी यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट की ओर से की गई है.

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. ये गिरफ्तारी यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट की ओर से की गई है. यूएस एजेंसियों ने हैप्पी पासिया को इमीग्रेशन उल्लंघन के तहत हिरासत में लिया है. भारत अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की तैयारी सकती है. हैप्पी पासिया की हिरासत को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. बताते चले, पंजाब में पिछले कुछ महीनों में हुई 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में आतंकी हैप्पी पासिया का नाम सामने आया है. वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन का सक्रिय कमांडर है. वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पहले ही उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था.
What's Your Reaction?






