सतलुज नदी ने बदला बहाव, लुधियाना के ससराली में किसानों की हालात चिंताजनक
गांवों में नदी का पानी भर गया, जिस कारण ग्रामीणों और किसानों की मुसीबतों को काफी बढ़ गई है, नदी का बहाव बदलने से अब तक लगभग 300 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।
पंजाब में बाढ़ के बाद एक ओर जहां हालात धीरे धीरे सामान्य होते जा रहे हैं, तो वहीं लुधियाना के ससराली में सतलुज नदी के पानी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, सतलुज नदी में एक बार फिर पानी ज्यादा होने से किसानों की हजारों हेक्टयर फसलें बर्बाद हो गईं है।
लुधियाना के ससराली में सतलुज नदी का बहाव बदल जाने के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं, नदी के कटाव ने किसानों की जमीनों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, गांवों में नदी का पानी भर गया, जिस कारण ग्रामीणों और किसानों की मुसीबतों को काफी बढ़ गई है, नदी का बहाव बदलने से अब तक लगभग 300 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।
बिगड़ते हालात को देखते हुए लुधियाना की एसडीएम जसलीन कौर ने सेना को एक पत्र लिखा है, पत्र में बांध की सुरक्षा और मजबूती के लिए इंजीनियरिंग सहायता की मांग की गई है, स्थानीय किसानों का कहना है कि जहां पहले सतलुज नदी बहा करती थी, वह हिस्सा अब सूख गया है।
वहीं, जहां अब नदी बह रही है, वहां उनकी जमीनें हैं, लगातार कटाव से खेत छोटे होते जा रहे हैं और खेती संकट में है।
What's Your Reaction?