NIA ने लिया बड़ा एक्शन, आतंकी डॉ. उमर का श्रीनगर से एक और सहयोगी गिरफ्तार
दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की कार्रवाई जारी है। बता दें कि NIA आंतकी डॉ. उमर के एक और सहयोगी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की कार्रवाई लगातार जारी है। लाल किला कार बम धमाके की जांच में एजेंसी ने श्रीनगर से एक और अहम आरोपी जासिर बिलाल वानी को गिरफ्तार किया है। वह संदिग्ध आतंकी उमर उन नबी का करीबी सहयोगी है और ड्रोन तकनीक में बदलाव कर उन्हें हमलों के अनुकूल बनाने में शामिल था।
उमर का सहयोगी था जासिर
NIA के मुताबिक, जासिर बिलाल वानी कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके का रहने वाला है और ब्लास्ट की साजिश में उसकी सक्रिय भूमिका सामने आई है। जासिर ड्रोन सिस्टम में तकनीकी बदलाव कर आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल लायक बनाने का काम करता था। जांच में पता चला है कि जासिर आतंकी मॉड्यूल के तकनीकी हिस्से का मुख्य व्यक्ति था और हमले की प्लानिंग में तकनीकी मदद करता था। उसकी गिरफ्तारी से NIA को मॉड्यूल की संरचना और तकनीकी सपोर्ट सिस्टम को समझने में बड़ी मदद मिली है।
गिरफ्तारी से जांच को नई दिशा
जासिर की गिरफ्तारी के बाद एजेंसी को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ से धमाके की पूरी साजिश की परतें खुल सकती हैं। NIA का मानना है कि यह गिरफ्तारी नेटवर्क की रीढ़ समझे जाने वाले तकनीकी हिस्से को उजागर करने में अहम हो सकती है।
देशभर में NIA की छापेमारी जारी
एजेंसी अभी भी इस केस की साजिश को गहराई से समझने में जुटी है। कई टीमें देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही हैं ताकि मॉड्यूल से जुड़े सभी लोगों की पहचान हो सके। सुरक्षा एजेंसी विशेष रूप से आतंकियों के तकनीकी सपोर्ट सिस्टम, फंडिंग चैन और स्थानीय मददगारों की भूमिका की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?