डेरा बाबा नानक के स्कूलों में बाढ़ के बाद चलाया गया सफाई अभियान
बाढ़ के बाद स्कूलों में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके बाद अब सड़कों पर भी सफाई अभियान शुरू किया गया है
पंजाब के सभी जिलों में बाढ़ के बाद सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इस बीच विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला के गांव रमदास में सफाई का काम शुरू करवाया, इस दौरान गुरुद्वारा श्री समाधा साहिब वाली सड़क पर सफाई अभियान चलाया गया।
उन्होने बताया कि बाढ़ के बाद स्कूलों में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके बाद अब सड़कों पर भी सफाई अभियान शुरू किया गया है, साथ ही उन्होने बताया कि बाढ़ से पंजाब के किसानों को हुए नुकसान को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, उन्होने कहा कि मेरा खेत, मेरी रेत के तहत भी किसानों को बड़ी राहत मिल रही है।
विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि बाढ़ की वजह से हुए नुकसान के बाद किसानों को जल्द ही मुआवजा दिए जाने को लेकर भी सरकार गंभीर है।
What's Your Reaction?