पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन, सदन में हंगामें के आसार
सदन के बाहर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि वह भी अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सत्र में मौका नहीं दिया गया

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है, इस दौरान विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार के घेरने की कोशिश करेगा। वहीं कल विधानसभा में प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा प्रदेश का बजट पेश करेंगे बता दें कि 28 मार्च तक पंजाब विधानसभा का बजट सत्र चलेगा।
गौरतलब हो कि बीते दिन विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने वॉक-आउट कर दिया। सदन के बाहर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि वह भी अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सत्र में मौका नहीं दिया गया जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक-आउट कर दिया।
स्पीकर की तरफ से भी पार्टियों के लिए सत्र में समय तय किया गया है। आम आदमी पार्टी के 93 विधायकों को 2.23 घंटे का समय आवंटित किया गया है जबकि कांग्रेस के 16 विधायकों को 25 मिनट आवंटित किए गए हैं और शिरोमणि अकाली दल के तीन विधायकों के लिए पांच मिनट, बीजेपी के दो विधायकों के लिए सिर्फ तीन मिनट दिए गए।
What's Your Reaction?






