अंतरिक्ष से वोट डालेंगी Sunita Williams, पृथ्वी के 400 किमी दूर से की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में फंसे आज 100 दिन पूरे हो चुके हैं। सुनीता और बुच ने पृथ्वी से करीब 420 किलोमीटर दूर यानि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, ISS से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात चीत की।

Sep 14, 2024 - 15:02
 15
अंतरिक्ष से वोट डालेंगी Sunita Williams, पृथ्वी के 400 किमी दूर से की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में फंसे आज 100 दिन पूरे हो चुके हैं। सुनीता और बुच ने पृथ्वी से करीब 420 किलोमीटर दूर यानि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, ISS से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात चीत की। जिसमें उन्होंने स्पेस में ही रहते हुए अमेरिकी चुनाव में हिस्सा लेने की बात कही। 

NASA खास पोस्टल बैलट का कर रहा  इंतजाम 

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे अंतरिक्ष से ही वोट डालेंगे, और इसके लिए NASA एक खास पोस्टल बैलट का इंतजाम कर रहा है। आपको बता दें, अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को प्रेसिडेंशियल इलेक्शंस होने हैं। साथ ही, सुनीता ने ये भी कहा कि उन्हें स्पेस में रहना बहुत पसंद है, क्योंकि यह उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है, और 8 महीने तो क्या 9 - 10 महीने भी रह सकती हैं। दरअसल, 25 मई को एक मिशन के लिए ISS गए सुनीता और बुच, 13 जून को वापस आने वाले थे, लेकिन NASA के बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी के चलते अब धरती पर उनकी वापसी करीब 8 महीनों तक टल गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow