मुंबई नगर निगम से स्पेशल मशीन लाई गई दिल्ली, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया डेमो निरीक्षण
जिनसे सीवर की सफाई का डेमो दिया गया, जिसका निरीक्षण कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया

दिल्ली में मॉनसून के समय लोगों को सीवर जाम होने की समस्या से दो चार होने पड़ता है, ऐसे में दिल्ली सरकार ने सीवर की सफाई के लिए 31 नई मशीनों के ऑर्डर दिए हैं, इससे पहले मुंबई नगर निगम से स्पेशल मशीन लाई गईं।
जिनसे सीवर की सफाई का डेमो दिया गया, जिसका निरीक्षण कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया, इस दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में सीवरेज की डी सिल्टिंग नहीं हुई है, करीब 10 सालों से सीवरेज साफ नहीं हुए हैं।
What's Your Reaction?






