CM योगी ने डिस्टिलरी प्लांट का किया लोकार्पण, 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है प्लांट

1200 करोड़ रुपये की यह निवेश परियोजना मेसर्स कीयन डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड की है।

Apr 7, 2025 - 00:53
 15
CM योगी ने डिस्टिलरी प्लांट का किया लोकार्पण, 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है प्लांट
Advertisement
Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ की मंशा गोरखपुर को हरित ऊर्जा के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की है। इसी क्रम में योगी सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति के चलते गोरखपुर में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट गीडा के सेक्टर 26 में बना है। 1200 करोड़ रुपये की यह निवेश परियोजना मेसर्स कीयन डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड की है।

इसके प्लांट का शिलान्यास CM योगी आदित्यनाथ ने 12 अगस्त 2023 को किया था और अब इसका उद्घाटन 6 अप्रैल को उनके हाथों होने जा रहा है। इथेनॉल की खपत के लिए क्यान ने इंडियन ऑयल के साथ MOU पर हस्ताक्षर कर दिया है।

4000 लोगों को मिलेगा रोजगार

पहले चरण में तीन लाख लीटर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट चालू हो गया है। तीन चरणों में इसके विस्तार के बाद कुल उत्पादन क्षमता 10 लाख लीटर प्रतिदिन हो जाएगी। केयन डिस्टिलरी के प्रबंध निदेशक विनय सिंह ने बताया कि उनकी डिस्टिलरी में अनाज (चावल और मक्का) आधारित इथेनॉल का उत्पादन शुरू हो गया है। इस प्लांट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

गीडा में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नए प्लांट लगाए जा रहे हैं। जो प्लांट पहले से लगे हैं, उनमें भी उत्पादन हो रहा है। गीडा सेक्टर 26 स्थित केयन डिस्टिलरी में पहली बार इथेनॉल का उत्पादन होने जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow