हिमाचल प्रदेश में बारिश-बाढ़ से हाल बेहाल, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, ऊना, शिमला, सोलन में बारिश का अलर्ट
इस बार के मॉनसून में हिमाचल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, बारिश, बाढ़ के बाद लैंडस्लाइड ने हिमाचल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम की मार जारी है, इस बार के मॉनसून में हिमाचल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, बारिश, बाढ़ के बाद लैंडस्लाइड ने हिमाचल को काफी नुकसान पहुंचाया है। उधर प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भारी बारिश की संभावना है, कुल्लू और मंडी मौसम का रौद्र रुप दिखा।
ऊना जिले के गगरेट और अंब विधानसभा में भी बारिश के बाद जल भराव के कारण सैकड़ों घरों व दुकानों में पानी और मलबा भर गया, कुल्लू के शास्त्रीनगर और गांधीनगर में फ्लैश फ्लड से काफी नुकसान हुआ है, स्कूल-कॉलिजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
कुल्लू के शास्त्रीनगर और गांधीनगर में सड़क किनारे खड़ी 10 गाड़ियां और बाइकें मलबे में दब गईं, कई घरों व दुकानों में मलबा भर गया, कांगड़ा और मंडी में भी भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, लैंडस्लाइड की वजह से प्रदेश की कई मुख्य सड़कें बंद हैं, वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले पांच दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं है, मौसम विभाग की ओर से छह जिले ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
What's Your Reaction?