कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की होला मोहल्ला की तैयारी को लेकर बैठक

होला मोहल्ला के पर्व को लेकर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश दिए.

Mar 4, 2025 - 12:53
 62
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की होला मोहल्ला की तैयारी को लेकर बैठक

होला मोहल्ला के पर्व को लेकर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि इस दौरान साहसिक खेल, विरासत खेल और शिल्प मेले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे. हरजोत बैंस ने कहा कि कीरतपुर साहिब में मेला क्षेत्र को दो सेक्टरों और श्री आनंदपुर साहिब में 11 सेक्टरों में बांटा जाएगा, प्रत्येक सेक्टर में एक सब कंट्रोल रूम होगा, जहां पुलिस और सिविल अधिकारी इंचार्ज होंगे, प्रत्येक सेक्टर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक मेडिकल डिस्पेंसरी स्थापित की जाएगी, जहां 22 एंबुलेंस तैनात रहेंगी.वहीं चौबीस घंटे स्ट्रीट लाइट, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, 75 शटल बस सेवाएं और 100 ई-रिक्शा की सुविधा की व्यवस्था की गई है...बता दें कि श्री कीरतपुर साहिब में 10 से 12 मार्च तक और श्री आनंदपुर साहिब में 13 से 15 मार्च तक होला मोहल्ला के पर्व मनाया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।