Canada और Mexico पर 25 फीसदी टैरिफ लागू, राष्ट्रपति ट्रंप ने दी हरी झंडी
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर नए टैरिफ को लागू करने की इजाजत दे दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर नए टैरिफ को लागू करने की इजाजत दे दी है. जानकारों के मुताबिक अमेरिका का ये कदम उसके दो सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स के खिलाफ सबसे बड़ा हमला है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप ने जवाब देते हुए बताया कि मेक्सिको और कनाडा के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं बची है. वे सब तैयार हैं, नई टैरिफ देने के लिए.
व्हाइट हाउस ने बाद में बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को दोगुना करके 20 फीसदी करने के एक आदेश पर भी दस्तखत किए हैं, जो वॉशिंगटन में आधी रात के बाद लागू हो जाएंगे इस आदेश में कहा गया कि बीजिंग ने अमेरिका में अवैध फेंटेनिल की सप्लाई को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं.
What's Your Reaction?






