श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला पर्व का आयोजन, देश-विदेश से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला का आखिरी चरण आज संपन्न होगा. इसमें शामिल होने के लिए देश विदेश से संगत यहां पहुंची हुईं हैं. होला मोहल्ल के अंतिम श्री केसगढ़ साहिब में हाथी, घोड़े, ऊंट और बाज को लेकर निहंग संगठन शस्त्रों के अपने युद्द कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा होला मोहल्ला के समापन पर यहां पुरातन और विरासती खेलों का भी आयोजन होगा.
What's Your Reaction?






