6 रेवड़ियों के बाद...केजरीवाल की 7वीं रेवड़ी क्या है ? जानें राज

इस पैकेट के जरिए भी आम आदमी पार्टी की ओर से निशाना साधा गया। बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री की ओर से कई बार रेवड़ी कल्चर का जिक्र चुनाव प्रचार के दौरान किया गया है।

Oct 7, 2024 - 17:54
Oct 7, 2024 - 18:19
 55
6 रेवड़ियों के बाद...केजरीवाल की 7वीं  रेवड़ी क्या है ? जानें राज
Advertisement
Advertisement

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पर अपने ही अंदाज में हमला बोला, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत में हिस्सा लिया, केजरीवाल ने जनता के बीच 6 रेवड़ियों के पैकेट बांटे। इस पैकेट पर आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा। बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार रेवड़ी संस्कृति का जिक्र किया है।

लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज तक मैंने आपको 6 रेवड़ियां बांटी हैं, जल्द ही मैं सातवीं रेवड़ी भी बांटूंगा, मैंने जनता का पैसा अपने दोस्तों में नहीं बांटा, बल्कि उससे जनता को सुविधाएं दी हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सिर्फ हलवाई हूं, इस रेवड़ी में जो चीनी, तिल, इलायची, घी है, सब जनता का है।

अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो गया है, इस दौरान लोगों को पर्चे बांटे गए, जिन पर रेवड़ी के जरिए पार्टी की बात कही गई। इस पर्चे में अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ ये बातें लिखी थीं-

केजरीवाल की 6 फ्री रेवड़ी

1. फ्री बिजली

2. फ्री पानी

3. बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा

4. महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा

5. फ्री विश्वस्तरीय शिक्षा

6. फ्री दवा और इलाज

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देता हूं कि दिल्ली में चुनाव से पहले एनडीए शासित 22 राज्यों को फ्री बिजली दें, अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं बीजेपी के लिए प्रचार करूंगा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गरीब विरोधी है, उसने दिल्ली में बस मार्शल, डाटा एंट्री ऑपरेटर हटा दिए, होमगार्ड का वेतन बंद कर दिया। दिल्ली में लोकतंत्र नहीं है, दिल्ली में उपराज्यपाल का शासन है।


VIDEO LINK: 6 रेवड़ियों के बाद आ रही है केजरीवाल की 7वीं रेवड़ी

READ MORE: मालदीव में RuPay Card Payments की शुरुआत, PM मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू बने पहले ट्रांजैक्शन के गवाह


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow