पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, कई गांव हुए जलमग्न, फसलों को नुकसान
पंजाब के 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, होशियारपुर, फिरोजपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं फिरोजपुर जिले के 12 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया।
हिमाचल प्रदेश में हो रही तेज बारिश का असर पंजाब पर भी पड़ा है, हिमाचल में डैमों से छोड़े जा रहे पानी के कारण पंजाब के 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, होशियारपुर, फिरोजपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं फिरोजपुर जिले के 12 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया।
गट्टी राजोके गांव के खेत पानी में डूब गए और बीएसएफ के चेकपोस्ट तक भी पानी पहुँच गया, हालातों पर पंजाब सरकार की ओर से भी लगातार नजर हैं और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों की मदद कर रहा हैं मौसम विभाग की माने तो आज और कल कई जिलों में बारिश की संभावना है, तो वहीं 23 से 25 अगस्त तक कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?