J&K के लिए ऐतिहासिक होगा 19 अप्रैल का दिन, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जुड़ जाएगा रेल मार्ग

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है, 19 अप्रैल लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा (Train to Kashmir Inauguration Date) मालूम हो कि कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने की USBRL परियोजना लगभग 70 वर्षों में कई चरणों में पूरी हुई है।

Apr 6, 2025 - 00:19
 24
J&K के लिए ऐतिहासिक होगा 19 अप्रैल का दिन, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जुड़ जाएगा रेल मार्ग
Advertisement
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल का सपना साकार हो गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा रेलवे स्टेशन (वैष्णो देवी) से कश्मीर (कटरा से कश्मीर वंदे भारत) के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, BJP नेता रविंदर रैना ने इस बारे में कहा कि हमारे PM रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल मार्ग को जोड़ेगी और कश्मीर तक रेल का सपना पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है, 19 अप्रैल लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा (Train to Kashmir Inauguration Date) मालूम हो कि कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने की USBRL परियोजना लगभग 70 वर्षों में कई चरणों में पूरी हुई है।

क्या है USBRL प्रोजेक्ट

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत कश्मीर तक रेल मार्ग स्थापित करना था। इसके अंतर्गत उधमपुर से कश्मीर तक कुल 272 किमी लंबी रेल लाइन को पूरा करना था। इस प्रोजेक्ट को 1994-95 में मंजूरी दी गई थी। परियोजना की अनुमानित लागत 37,012 करोड़ रुपये थी।
कई चरणों में पहुंची कश्मीर तक ट्रेन
  • पहला फेज: 118 KM, काजीगुंड से बारामूला, चार अक्टूबर, 2009
  • दूसरा फेज: 25 KM, उधमपुर से कटड़ा, जुलाई, 2014
  • तीसरा फेज: 48 KM, बनिहाल-संगलदान, फरवरी, 2024
  • चौथा फेज: 46 KM, संगलदान-रियासी, जून, 2024
  • पांचवा फेज: 17 KM, रियासी से कटड़ा, जून, 2024 के बाद तीन महीनों में हुआ पूरा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow