अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई, किसानों की शिकायतें जल्द सुलझाने को कहा 

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान 200 से ज्यादा दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। वहीं, आज शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

Sep 2, 2024 - 15:59
 56
अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई, किसानों की शिकायतें जल्द सुलझाने को कहा 

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान 200 से ज्यादा दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। वहीं, आज शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि, अभी शंभू बॉर्डर को नहीं खोला जाएगा। वहीं, कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा है कि मुद्दों को राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। 

कमेटी को मुद्दे तय करने का अधिकार दिया 

सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की शिकायतों को सुलझाने के लिए कमेटी बनाई है। ताकि किसानों की शिकायतों पर तुरंत रास्ता निकल सके। पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति नवाब सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम हाईपावर कमेटी गठित कर रहे हैं, लेकिन कोई मुद्दे तय नहीं कर रहे हैं। यह अधिकार कमेटी को दे रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow