क्या है NCMC कार्ड? जिसे शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश में 5 सितंबर से एनसीएमसी यानि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सर्विस शुरू होने जा रही है। इसी के साथ हिमाचल एनसीएमसी कार्ड(NCMC card) की सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

Sep 2, 2024 - 15:51
 25
क्या है NCMC कार्ड? जिसे शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश में 5 सितंबर से एनसीएमसी यानि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सर्विस शुरू होने जा रही है। इसी के साथ हिमाचल एनसीएमसी कार्ड(NCMC card) की सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस कार्ड का क्या इस्तेमाल है और इससे लोगों को कैसे फायदा मिलेगा। 

इस कार्ड से हो सकेगा बस और मेट्रो में किराए का भुगतान 

इस कार्ड से यात्री एचआरटीसी बसों के अलावा दिल्ली और बंगलुरू में मेट्रो के किराये का भुगतान कर सकेंगे। इतना ही नहीं, रिटेल खरीदारी के लिए भी यह कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस कार्ड में कार्ड में 100 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का टॉपअप किया जा सकेगा। कार्ड धारकों को बसों और मेट्रो में टिकट के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि टिकट काउंटर पर लगी हाईटेक टिकटिंग मशीनों पर कार्ड स्वाइप कर किराया भुगतान किया जा सकेगा। देश-विदेश से हिमाचल आने वाले सैलानियों को इस सेवा का खासा लाभ मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow