कोलकाता के ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप, फिर हत्या, सीएम ममता ने कहा- दोषी को दिलाएंगे फांसी की सजा
कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद राज्य में डॉक्टरों में काफी नाराजगी देखने को मिली है।
कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद राज्य में डॉक्टरों में काफी नाराजगी देखने को मिली है। साथ ही मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस ने अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। कोलकाता पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है।
रेप के बाद हत्या का शक
बताया जा रहा है कि रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की गई है। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं, इसके लेकर सीएम सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा। दोषी को फांसी की सजा देने की मांग करेंगे। CBI जांच से कोई ऐतराज नहीं है।
इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को घटना को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया गया तो मामला और बढ़ेगा। मेडिकल सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?