अब बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा, छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट घेरा तो लिया फैसला
बांग्लादेश में शनिवार को सुबह छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया। इसके बाद बांग्लादेश के चीफ जस्टिस चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दे दिया है।
बांग्लादेश में शनिवार को सुबह छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया। इसके बाद बांग्लादेश के चीफ जस्टिस चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारी बड़ी तादाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर इकट्ठा हो गए थे। और जजों के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट को छात्रों ने क्यों घेरा ?
वहीं, छात्रों ने चेतावनी भी दी थी कि यदि वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो तो हसीना की तरह उन्हें भी कुर्सी से खींचकर उतार दिया जाएगा। दरअसल यह खबर आई थी कि चीफ जस्टिस ने फुल कोर्ट मीटिंग बुलाई है, जिससे प्रदर्शनकारी भड़क गए। छात्रों और वकीलों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट की ओर बढ़ने लगे।
What's Your Reaction?