अब गुड मार्निंग नहीं जय हिंद बोलेंगे हरियाणा के छात्र, सरकार ने स्कूलों को भेजा लेटर
बच्चे सुबह में स्कूल पहुंचकर टीचर्स को गुड मार्निंग बोलकर अभिवादन करते हैं। लेकिन अब हरियाणा के स्कूलों में गुड मार्निंग नहीं बोला जाएगा।
बच्चे सुबह में स्कूल पहुंचकर टीचर्स को गुड मार्निंग बोलकर अभिवादन करते हैं। लेकिन अब हरियाणा के स्कूलों में गुड मार्निंग नहीं बोला जाएगा। हरियाणा में स्कूली छात्र अब गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे। नायब सैनी सरकार का ये फैसला 15 अगस्त से लागू होगा।
देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए उठाया कदम
छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत अब हरियाणा के स्कूलों में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलना कम्पलसरी होगा। शिक्षा विभाग ने अपने फैसले में लिखा कि जय हिंद का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोष ने उस समय दिया था। जब उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी इसलिए हमारे बच्चों के मन में भी उन लोगों के प्रति एक सम्मान की भावना आएगी जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है और जिनके कारण हम आज आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं।
What's Your Reaction?