Paris Olympics : रितिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में पहुंची, 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में हंगरी की रेसलर को हराया

Paris Olympics का आज 15वां दिन है। आज भारतीय रेसलर से देश को मेडल पक्का करने की उम्मीद है। रितिका ने राउंड ऑफ 16 में हंगरी की रेसलर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

Aug 10, 2024 - 15:24
 35
Paris Olympics : रितिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में पहुंची, 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में हंगरी की रेसलर को हराया

Paris Olympics का आज 15वां दिन है। आज भारतीय रेसलर से देश को मेडल पक्का करने की उम्मीद है। रितिका ने राउंड ऑफ 16 में हंगरी की रेसलर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी गोल्फ और कुश्ती जैसे स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। 

हंगरी की रेसलर को 12 -2 से दी मात 

बता दें कि रितिका 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग में हिस्सा ले रही है। जहां राउंड ऑफ 16 में उनका मुकाबला हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी से था। रितिका ने बर्नाडेट नागी को 12 -2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। रीत‍िका की वर्ल्ड रैंक‍िग इस समय 54 है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow