किसके चेहरे पर हरियाणा चुनाव लड़ेगी Congress? हुड्डा या सैलजा.. किसकी दावेदारी में कितना दम?
हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, और इस चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरा कौन होगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, और इस चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरा कौन होगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम फेस को लेकर अभी तक कोई जवाब नही आया है। हरियाणा में कांग्रेस, चुनाव के रिजल्ट से पहले सीएम के चेहरे का ऐलान करने में परहेज कर रही है। इसी बीच पार्टी के कुछ नेता खुद मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ ही समय पहले हरियाणा में कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर एक बड़ी घोषणा की। जिसमें उनका कहना था की पार्टी सीएम फेस का ऐलान चुनाव के नतीजों के बाद भी कर सकती है।
हाईकमान करेगा सीएम का फैसला
बताया जा रहा है कि, सीएम चेहरे का ऐलान न करने का फैसला पार्टी हाईकमान ने हरियाणा में कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी को देखते हुए लिया है। दरअसल लोकसभा चुनावों में जीते सांसदों और राज्यसभा सदस्यों को इस विधानसभा चुनाव की टिकट न देने के फैसले से हरियाणा कांग्रेस का माहौल गर्म था। इस गर्मा गर्मी का असर चुनाव पर न पड़े इसलिए कांग्रेस हाईकमान ने मोर्चा संभाल लिया है।
हालांकि, अब भी ये तय माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस को इस बार बहुमत मिलता है, तो सीएम के चेहरे को लेकर पार्टी में दो गुठ बनेंगे। जिसमें एक खेमा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में जाएगा, जबकि दूसरा, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की पैरवी करता हुआ नजर आएगा। बता दें, 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के पास करीब 2500 आवेदन आए हैं, जिनपर समिति विचार कर रही है।
What's Your Reaction?