आत्महत्या करने जा रही युवती की Meta AI ने बचाई जान, जाने पूरा मामला 

आज हर कोई AI का इस्तेमाल कर आगे बढ़ रहा है। वहीं, यूपी पुलिस भी इसमें पीछे नहीं है। उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग साइबर क्राइम से लेकर तमाम तरह के अपराध और घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है।

Sep 4, 2024 - 16:08
 19
आत्महत्या करने जा रही युवती की Meta AI ने बचाई जान, जाने पूरा मामला 

आज हर कोई AI का इस्तेमाल कर आगे बढ़ रहा है। वहीं, यूपी पुलिस भी इसमें पीछे नहीं है। उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग साइबर क्राइम से लेकर तमाम तरह के अपराध और घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। इसकी मदद से कई लोगों के जान तक बचाई जा रही है।

कुछ ऐसे  Meta AI से बची युवती की जान 

ऐसा ही कुछ देखने को मिला लखनऊ में। जब एक युवती ने अपने बेडरूम के सीलिंग फैन में साड़ी का फंदा बनाकर लटकने का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला। जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ मेटा ने यूपी पुलिस की साइबर क्राइम सेल को अलर्ट भेज दिया। इसमें युवती के आत्महत्या का प्रयास का वीडियो और उसकी लोकेशन शेयर की गई थी। अलर्ट मिलते ही पुलिस युवती के घर पहुंची। और चार मिनट में पहुंची पुलिस ने युवती की जान बचा ली। हालांकि युवती फांसी के फंदे पर लटकती मिली।

लेकिन उसकी जान बचा ली गई। यूपी पुलिस के साइबर क्राइम सेल के एक अधिकारी बताते हैं कि जैसे ही सुसाइड से जुड़ा कोई वीडियो इंस्टाग्राम या फेसबुक पर पोस्ट होता है तो AI की मदद से मेटा को पता चल जाता है। मेटा के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर से यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेल को ईमेल और फोन से अलर्ट भेजा जाता है। इस अलर्ट से यूपी पुलिस तुरंत एक्टिव होती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow