‘एक दौड़-देश के नाम’ हॉफ मैराथन का आयोजन, CM नायब सैनी ने भी लगाई दौड़
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:
एक दौड़ देश के नाम थीम के साथ आज रेवाड़ी में हाफ मैराथन इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के हजारों युवाओं ने भाग लिया। इस दौड़ को सीएम नायब सिंह ने रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं में जोश भरने के लिए सीएम सैनी ने भी उनके साथ दौड़ लगाई। सीएम ने कहा कि एक दौड़ देश के नाम उद्देश्य के साथ हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। देश को एकजुटता में बांधने के लिए ऐसे कायर्क्रम बड़े कारगर साबित होते हैं। इस इलाके के वीरों और सैनिकों का अपना एक अलग इतिहास है।
उन्होंने आगे कहा कि अग्निवीर को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देंगे। युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के आधार पर सरकार नौकरी दे रही है। हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया है। मौके पर अमर शहीद राव तुलाराम स्टेडियम में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहर के मुख्य चौराहे पर वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया है।
राष्ट्रध्वज में समाहित है राष्ट्रप्रेम की भावना: सीएम
सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के गौरव व सम्मान का प्रतीक है जो हमारे देश की स्वतंत्रता को दर्शाता है। राष्ट्र प्रेम की भावना हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगे में पूर्ण रूप से समाहित हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की एकता व अखंडता और लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करता है, ऐसे में जरूरी है कि तिरंगे को लेकर निर्धारित नियमों व प्रावधानों का ध्यान रखते हुए सम्मान पूर्वक व गरिमा पूर्ण ढंग से इसका इस्तेमाल किया जाए।
कांग्रेस दे 10 सालों का हिसाब
इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि आज प्रदेश में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकाली जा रही हैं, हमने तो अपना हिसाब बता दिया लेकिन कांग्रेस भी अपने पिछले 10 वर्षों का हिसाब दें। विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष हर चीज में राजनीति ढूंढती है। कांग्रेसी लोग हमेशा झूठ की राजनीति करते हैं और हमेशा झूठ ही बोलते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समय में मेडल लाने वाले तीन खिलाड़ियों को चुनाव लड़वाया, लेकिन कांग्रेस बताएं कि उनके समय में मेडल लेने वालों के लिए उन्हें क्या किया। हमारी शुभकामनाएं विनेश फोगाट के साथ है लेकिन विपक्ष हर मुद्दे पर राजनीति करना चाहता है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल, कोली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, जिला अध्यक्ष वंदना पोपली मौजूद थी। सीएम सैनी ने मैराथन विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
What's Your Reaction?