विधानसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'मेरी उम्र 93 साल और मैं 115 साल जिऊंगा'

Aug 11, 2024 - 13:29
 28
विधानसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'मेरी उम्र 93 साल और मैं 115 साल जिऊंगा'
विधानसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'मेरी उम्र 93 साल और मैं 115 साल जिऊंगा'

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

5 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है। बीमारी से ठीक होने के बाद मीडिया से बातचीत में चौटाला ने खुद को पूरी तरह से स्वस्थ बताते हुए कहा कि अभी उनकी उम्र 93 साल है और वह आगे 115 साल तक जीवन व्यतीत करने वाले हैं। चौटाला के इस बयान के राजनीतिक मतलब हैं।

इनेलो-बसपा गठबंधन के लिए कर सकते हैं प्रचार

लोकसभा चुनाव में प्रचार से दूरी बनाए रखने वाले ओमप्रकाश चौटाला का विधानसभा चुनाव से पहले मीडिया के सामने आकर यह बयान देने का मतलब साफ है कि वे विधानसभा चुनाव में इनेलो-बसपा गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाले हैं। इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला चंडीगढ़ में जब आराम करने आते हैं तो वे सेक्टर नौ स्थित अभय सिंह चौटाला के आवास पर रहते हैं। वह सिरसा में अपने फार्म हाउस पर तथा गुरुग्राम में अपने निजी आवास पर आराम करते हैं। वे जहां भी रहते हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं। ओमप्रकाश चौटाला ने कुछ सवालों का जवाब थोड़ा रुककर दिया, लेकिन हर सवाल का जवाब उनके पास था।

‘विधायक चुनेंगे मुख्यमंत्री’

हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि हमारा पहले भी काशीराम और मायावती की पार्टी से राजनीतिक संबंध रहा है। इस बार भी चल रहा है। दोनों दलों का यह गठबंधन कमेरे, गरीब, जरूरतमंद और मजदूर वर्ग के हितों का गठबंधन है। इनेलो में मुख्यमंत्री पद के लिए अभय सिंह चौटाला की दावेदारी से जुड़े सवाल पर चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी में लोकतंत्र हैं। हमारे अधिक से अधिक विधायक चुनकर आने वाले हैं। वह जिसे अपना नेता चुनेंगे और वह मुख्यमंत्री बनेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow