विधानसभा चुनाव का टिकट को लेकर कांग्रेस में मची होड़, 90 सीटों के लिए 2500 से ज्यादा आवेदन

Aug 11, 2024 - 13:25
 31
विधानसभा चुनाव का टिकट को लेकर कांग्रेस में मची होड़, 90 सीटों के लिए 2500 से ज्यादा आवेदन
विधानसभा चुनाव का टिकट को लेकर कांग्रेस में मची होड़, 90 सीटों के लिए 2500 से ज्यादा आवेदन

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

एक और जहां सभी राजनीतिक दल हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। वहीं, कांग्रेस में चुनाव की टिकट को लेकर नेताओं में आपसी होड़ मची हुई है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी के पास 2500 से ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं। हालांकि भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और कैप्टन अजय यादव जैसे दिग्गज नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है। 

लोकसभा चुनाव में टिकट हासिल नहीं कर पाने वाले कईं नेताओं ने भी विधानसभा की टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। कई सीटों पर उम्मीदवारी का दावा करने वाले नेताओं ने अपनी पत्नियों का भी आवेदन करवाया है, क्योंकि यदि किसी कारण से उनकी सीट महिला के लिए रिजर्व होती है तो वह अपनी पत्नी के नाम पर टिकट की दावेदारी कर सके।

29 में 28 विधायकों ने किया आवेदन

मौजूदा समय में हरियाणा कांग्रेस के कुल 29 विधायक है। इनमें से 28 विधायकों ने दोबारा टिकट के लिए आवेदन पत्र जमा कराया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने अपना आवेदन नहीं जमा कराया है। 90 में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 17 सीटों पर सबसे अधिक दावे जताए गए हैं।

हाई कमान करेगी फैसला

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आए सभी आवेदनों को दिल्ली हेडक्वार्टर भेजा जाएगा। दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी कईं दिग्गज नेताओं के साथ चर्चा कर टिकट बंटवारे पर फैसला लेंगे, जिसके बाद टिकट की घोषणा की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow