4 जिलों में स्कूल बंद, 50 अफसर भेजे गए महाकुंभ, जाम से निपटने के लिए योगी का अब नया ‘इंतजाम’

यातायात नियंत्रण के लिए लखनऊ और अन्य जिलों से अनुभवी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया है। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने प्वाइंट पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने को कहा गया है।

Feb 11, 2025 - 04:40
 13
4 जिलों में स्कूल बंद, 50 अफसर भेजे गए महाकुंभ, जाम से निपटने के लिए योगी का अब नया ‘इंतजाम’
Advertisement
Advertisement

महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई है। इस भीड़ का असर प्रयागराज ही नहीं बल्कि अयोध्या, काशी और मिर्जापुर जैसे जिलों में भी देखने को मिला। हालात को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने इन चारों जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं। वहीं भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए लखनऊ और अन्य जिलों से अनुभवी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया है। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने प्वाइंट पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने को कहा गया है।

हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने STF चीफ अमिताभ यश को विशेष जिम्मेदारी देते हुए प्रयागराज भेजा है। इसके अलावा 52 IAS, IPS और PCS अधिकारियों को भी तत्काल महाकुंभ पहुंचकर यातायात और भीड़ प्रबंधन की कमान संभालने को कहा गया है। इन अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही उन्हें मोबाइल पर उनकी ड्यूटी लोकेशन और जिम्मेदारी भी दे दी गई है और उन्हें सीधे मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

14 फरवरी तक स्कूल बंद

जानकारी के अनुसार लखनऊ से जारी नए आदेश में 4 एसपी, 5 ASP, 15 डिप्टी SP के अलावा 4 आईएएस और 25 PCS अफसरों की ड्यूटी महाकुंभ में लगाई गई है। चूंकि प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या और काशी में भीड़ के कारण यातायात बाधित हो रहा है। ऐसे में संबंधित जिलाधिकारियों ने इन चारों जिलों में 14 फरवरी तक स्कूल बंद कर दिए हैं। मिर्जापुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार यहां सोमवार सुबह से ही भारी भीड़ है। हालात को देखते हुए सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल 11 फरवरी से 13 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

दूसरी ओर, बनारस में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, गाजीपुर से बनारस आने वाले भारी वाहनों को जिले की सीमा पर ही रोक दिया गया है। यही स्थिति राम नगरी अयोध्या की भी है। यहां 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 14 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेने को कहा है। शहरवासियों से भी अपील की गई है कि वे बिना किसी ठोस कारण के सड़कों पर न निकलें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow