CM सैनी के निर्देश पर लगाया गया समाधान शिविर, लोगों ने अधिकारियों को बताया लापरवाह
लोगों का कहना है कि समाधान शिविर से उन्हें खास उम्मीद नहीं है साथ ही लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी सीएम के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों का असर आज अंबाला शहर नगर निगम में देखने को मिला जहां सीएम के आदेशों का पालन करते हुए निगम आयुक्त व विभिन्न अधिकारियों ने समाधान शिविर का आयोजन किया। हालांकि शिकायतों के समाधान के लिए आए लोगों को यह शिविर समाधान कम टालमटोल शिविर ज़्यादा नजर आया, क्योंकि सालों से समस्याओं के समाधान के लिए धक्के खा रहे लोगों के हाथ यहां निराशा ही लगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर नगर निगम में सभी अधिकारी रोजाना सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे।
सीएम के इस आदेश के बाद आज अंबाला शहर नगर निगम में समाधान शिविर का आयोजन किया गया लेकिन आमजन की मानें तो यह समाधान कम टालमटोल शिविर ज़्यादा हैं क्योंकि यहां उनकी सालों पुरानी समस्याओं का भी कोई हल नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि समाधान शिविर से उन्हें खास उम्मीद नहीं है साथ ही लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी सीएम के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे।
समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बीते लंबे समय से डेवलपमेंट चार्जेस की समस्या के समाधान के लिए घूम रहे हैं लेकिन कहीं कोई हल नहीं हुआ आज भी समाधान शिविर में कोई हल नहीं हुआ और उन्हें इस शिविर से कोई उम्मीद भी नहीं। वहीं डेढ़ साल से अपनी शिकायत लेकर घूम रहे एक व्यक्ति ने बताया कि यह समाधान नहीं, टालमटोल शिविर है। वहीं कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो शिविर में मौजूद नही थे।
What's Your Reaction?