SIT ने 'कोल्ड्रिफ' बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन को किया गिरफ्तार किया
कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने से जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत का कारण बने 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक गोविंदन रंगनाथन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई SIT की टीम ने बुधवार-गुरुवार की देर रात तमिलनाडु के चेन्नई में दबिश देकर रंगनाथन को गिरफ्तार किया है।
SIT ने कंपनी से महत्वपूर्ण दस्तावेज, दवाओं के नमूने और प्रोडक्शन रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं, वह अपनी पत्नी के साथ फरार चल रहा था जिसके बाद रंगनाथन पर 20 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था।
बता दें कि कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने से जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। छिंदवाड़ा एसपी ने बताया कि श्रीसन फार्मा के मालिक एस. रंगनाथन को चेन्नई की एक अदालत में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड के बाद मध्य प्रदेश लाया जा रहा है।
What's Your Reaction?