भारत-चीन के बीच रिश्तों में आई नरमी, LAC पर कम होगा तनाव, डेमचोक और देपसांग से पीछे हटी दोनों देश की सेना, जल्द शुरू होगी LAC पर पेट्रोलिंग

पूर्वी लद्दाख सेक्टर में डेमचोक और देपसांग से भारतऔर चीन के सैनिक पीछे हटने लगे हैं. दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने अपनी गाड़ियां, गोला-बारूद वापस पीछे खींच लिया है. बता दें कि दोनों देशों के सैनिक उस पॉइंट पर तैनात थे.

Oct 25, 2024 - 14:49
 34
भारत-चीन के बीच रिश्तों में आई नरमी, LAC पर कम होगा तनाव,  डेमचोक और देपसांग से पीछे हटी दोनों देश की सेना, जल्द शुरू होगी LAC पर पेट्रोलिंग
Advertisement
Advertisement

पूर्वी लद्दाख सेक्टर में डेमचोक और देपसांग से भारतऔर चीन के सैनिक पीछे हटने लगे हैं. दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने अपनी गाड़ियां, गोला-बारूद वापस पीछे खींच लिया है. बता दें कि दोनों देशों के सैनिक उस पॉइंट पर तैनात थे, जहां भारत-चीन के बीच 2020 से टकराव के हालात बने हुए थे. दोनों देशों के बीच सुधर रहे रिश्तों से ये साफ हो जाता है कि रूस के कजान शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता सकारात्म रूप ले रही है..पूर्वी लद्दाख के गलवान में 15 जून 2020 को हुई सैन्य झड़प के बाद भारत और चीन के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए थे. इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इस झड़प में कई चीनी सैनिक भी मारे गए थे, लेकिन चीन की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई संख्या जारी नहीं की गई थी..

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow