दिल्ली के CM के लिए रेखा गुप्ता के नाम का एलान, PM मोदी ने दी बधाई
दिल्ली में 27 साल बाद वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, दिल्ली में शपथग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपी है। मुख्यमंत्री पद के नाम का एलान होने के बाद रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया।
दिल्ली में 27 साल बाद वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। भाजपा ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम के लिए रेखा गुप्ता के नाम का एलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेखा गुप्ता को बधाई दी है।
रेखा गुप्ता ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी और हमेशा दिल्ली के विकास के लिए कार्य करेंगी।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे होना था। लेकिन अब यह कार्यक्रम 20 फरवरी को ही दोपहर 12 बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी का निमंत्रण पत्र सामने आ गया है। कल सीएम के साथ मंत्री भी शपथ लेंगे।
What's Your Reaction?






