पंजाब के पांच जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, 27 से 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में बारिश के बाद बने हालात पर चिंता जताते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने पंजाब के पांच जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में बारिश के बाद बने हालात पर चिंता जताते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि एहतियात के लिए पंजाब के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।
बता दें कि मौसम विभाग ने जिन पांच जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है उनमें गुरदासपुर, पठाकोट, बरनाला, संगरूर और मानसा शामिल है।
What's Your Reaction?