पठानकोट में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, 6 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए निकाला गया सुरक्षित
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और जलमग्न इलाकों के पास न जाएं, और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता नंबरों पर संपर्क करें।
रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से पठानकोट के बमियाल सेक्टर स्थित कजला गांव में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, मुश्किल हालात में फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन चारों तरफ हुए जलभराव के बाद यहां लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
पानी का बहाव इतना तेज था कि ज़मीनी रास्ते से राहत कार्य मुमकिन नहीं हो पा रहा था। स्थानीय प्रशासन की ओर से तैनात NDRF की टीम हालात को काबू में लाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मौसम की मार के चलते राहत कार्य प्रभावित हो रहे थे, ऐसे में प्रशासन ने सेना की मदद से मौसम साफ होते ही लोगों का हवाई रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हेलीकॉप्टर की मदद से कजला गांव में फंसे छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और जलमग्न इलाकों के पास न जाएं, और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता नंबरों पर संपर्क करें।
What's Your Reaction?