Rajasthan : अमित शाह ने जयपुर में बांटे 9 हजार कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र, कहा - “सिफारिश नहीं अपनी योग्यता से मिली नौकरी”
राजस्थान के जयपुर शहर में गृहमंत्री अमित शाह ने आज शनिवार (10 जनवरी 2026) को 9000 कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र बांटे।
राजस्थान के जयपुर शहर में गृहमंत्री अमित शाह ने आज शनिवार (10 जनवरी 2026) को 9000 कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र बांटे। राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अमित शाह ने राम राम शब्द से अपने संबोधन की शुरुआत की।
सिफारिश नहीं अपनी योग्यता से मिली नौकरी - अमित शाह
अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा कि इन 9000 कॉनस्टेबलों को नौकरी किसी सिफारिश नहीं बल्कि अपने योग्यता की वजह से मिली है। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी राज्य आगे तभी बढ़ता है जब नियुक्ति पारदर्शी होती है। इस कार्यक्रम के दौरान चूरू के रतन नगर पुलिस थाने को सर्वश्रेष्ठ थाने का पुरस्कार मिला।
स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं - अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए देशवासियों को स्वदेशी और स्वभाषा को अपनाना होगा। उन्होंने यह बात माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए तीन बातें जरूरी
अमित शाह ने कहा कि भारत को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए तीन बुनियादी बातें जरूरी हैं -
- पहली, हम जो उत्पादन करते हैं, उसमें ऐसी चीजों का निर्माण भी शामिल करें जो अब तक भारत में नहीं बनतीं।
- दूसरी, जितना संभव हो, उतना स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। यह निश्चय करें कि केवल भारत में बनी वस्तुओं का ही व्यापार करेंगे।
- तीसरी बात, स्वदेशी के साथ स्वभाषा का भी प्रयोग करें, क्योंकि अपनी भाषा में आत्मविश्वास छिपा होता है।
What's Your Reaction?