राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, जाने क्या रहा कारण  ?

राजस्थान कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से एलान भी कर दिया है।

Jul 4, 2024 - 11:34
Jul 4, 2024 - 11:35
 28
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, जाने क्या रहा कारण  ?
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, जाने क्या रहा कारण  ?
Advertisement
Advertisement

राजस्थान कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से एलान भी कर दिया है। उन्होंने करीब 10 दिन पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 

पूर्वी राजस्थान की सभी सीटें जीतने का किया था दावा 

बता दें कि चुनाव से पहले किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया था कि पूर्वी राजस्थान में अगर बीजेपी एक भी सीट हार जाती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इसी को लेकर कांग्रेस पीछले कुछ समय से उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।  क्योंकि इन सात सीटों में से बीजेपी 4 सीटें हार गई जिनमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है। 

वहीं, किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि सीएम भजनलाल ने मुझसे कहा कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे। मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं। ना तो पार्टी से और ना ही सीएम से। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow