राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर उठा सवाल ! हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका 

सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दाखिल करते हुए राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने के लिए गृह मंत्रालय को निर्देश दिए जाने की मांग की है। सुब्रमण्यम की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

Aug 17, 2024 - 08:43
 88
राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर उठा सवाल ! हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका 
Advertisement
Advertisement

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद की नागरिकता पर एक बार फिर सवाल उठ रहा है जिसके लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है यह याचिका भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दायर की है। 

बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है।  जिसके बाद अब उन्होंने ( 16 अगस्त 2024) को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दाखिल करते हुए राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने के लिए गृह मंत्रालय को निर्देश दिए जाने की मांग की है। सुब्रमण्यम की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

गौरतलब हो कि इससे पहले जस्टिस गोगोई ने कहा था कि अगर कोई कंपनी किसी फॉर्म में राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताती है तो इसका मतलब यह नहीं कि वे ब्रिटिश हो गए हैं साथ ही इस पूरे विवाद पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा था कि पूरे देश को पता है कि राहुल भारत में जन्मे हैं और भारतीय हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow