केंद्र सरकार से पंजाब को मिले 3,220 करोड़ रुपये, एडवांस के रूप में मिला फंड

केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को  3,220 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने पंजाब को राज्य के पूंजीगत व्यय और अपने विकास व कल्याण संबंधी व्यय के लिए 3,220 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

Oct 11, 2024 - 11:32
 17
केंद्र सरकार से पंजाब को मिले 3,220 करोड़ रुपये, एडवांस के रूप में मिला फंड
Advertisement
Advertisement

केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को  3,220 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने पंजाब को राज्य के पूंजीगत व्यय और अपने विकास व कल्याण संबंधी व्यय के लिए 3,220 करोड़ रुपये जारी किए हैं। दरअसल केंद्रीय कर पूल में पंजाब की ओर से डाले गए हिस्से में से यह एडवांस के रूप में फंड जारी किया गया है।

बता दें कि पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा और आम आदमी क्लीनिक को संचालित करने में सरकार को हर महीने हजारों करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में खर्च करने पड़ रहे हैं। सरकार पर सब्सिडी का बोझ लगातार बढ़ रहा है। 25 साल के अंतराल में इस कर्ज की अदायगी की जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से केंद्र से जरूरी मंजूरी भी ले ली गई है। 

कर्ज सीमा बढ़ाने की मांग 

वहीं, पंजाब की कर्ज सीमा 10 हजार करोड़ बढ़ाने की मांग को केंद्र सरकार जल्द पूरा कर सकती है। इस मामले में केंद्रीय वित्त मंत्रालय (खर्च विभाग) को पत्र लिखा जा चुका है।

हरियाणा हिमाचल को भी जारी किया फंड 

वहीं, पंजाब के पड़ोसी राज्यों की अगर बात की जाए तो हरियाणा को 1,947 और हिमाचल प्रदेश को 1,479 करोड़ रुपये एडवांस जारी किए गए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow