पंजाब के किसानों को धान खरीद में मिल सकती है राहत, केंद्र की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लिए नमूने
पंजाब के किसानों को इस साल धान की खरीद पर केंद्र सरकार से राहत मिल सकती है, सरकार किसानों के लिए धान खरीद नियमों में छूट देने पर विचार कर रही है। इसी कड़ी में केंद्र की टीमों ने बाढ़ प्रभावित 19 जिलों का दौरा किया और प्रभावित फसलों के नमूने लिए हैं जिन्हें केंद्र को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पंजाब सरकार ने 12 अक्टूबर को केंद्रीय खाद्य मंत्रालय को पत्र लिखकर धान की खरीद के नियमों में ढील देने की मांग की थी, पत्र में बताया गया कि 1987 के बाद राज्य में आई सबसे भीषण बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके बाद केंद्र ने 14 सदस्यीय टीम पंजाब भेजी, इन टीमों के दौरे से धान की खरीद के नियमों में ढील मिलने की संभावना बढ़ गई है।
गौरतलब हो कि बाढ़ और लगातार बारिश की वजह से पंजाब में लगभग पांच लाख एकड़ फसल बर्बाद हो गई, जबकि बची हुई फसल की गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है।
What's Your Reaction?