DIG हरचरण सिंह भुल्लर को कोर्ट में किया गया पेश, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
DIG हरचरण सिंह भुल्लर को कोर्ट में किया गया पेश, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया और उन्हें चंडीगढ़ की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने DIG भुल्लर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि गिरफ्तारी के समय सीबीआई को उनके पास से 5 करोड़ रुपये नकद, डेढ़ किलो सोना, लग्जरी गाड़ियां, महंगी घड़ियां, विदेशी शराब, हथियार, और 15 से अधिक प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। केस में उनके एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है, जो रिश्वत के लेन-देन में शामिल था।
सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अगले 14 दिन तक DIG भुल्लर न्यायिक हिरासत में रहेंगे ताकि मामले की पूरी जांच की जा सके।
What's Your Reaction?