हरियाणा में सैनी सरकार को एक साल पूरा, CM सैनी ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी का किया एलान
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए 217 में से 46 संकल्प पूरे कर लिए हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 158 वादों पर काम प्रगति पर है।
हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के एक साल पूरे होने पर पंचकूला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों के अलावा हरियाणा बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक साल में किए गए काम को रखा, साथ ही कई नई योजनाओं का भी एलान किया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए 217 में से 46 संकल्प पूरे कर लिए हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 158 वादों पर काम प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले ही विधानसभा सत्र में अनुबंधित कर्मचारियों, तकनीकी शिक्षा, अतिथि संकाय और कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर और अतिथि अध्यापकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की राहत दी, इसके साथ ही उन्होने प्रदेश के बुजुर्गों के सम्मान में बुढ़ापा पेंशन में भी बढ़ोतरी का भी एलान किया।
What's Your Reaction?