पंजाब DGP गौरव यादव लुधियाना में सुरक्षा व सेफ्टी को लेकर नए वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी, अफसरों से लेंगे फीडबैक 

पंजाब डीजीपी गौरव यादव का यह एक हफ्ते के अंतराल दूसरा लुधियाना दौरा है इससे पहले वह चार दिन पहले ही देर रात अचानक जिला के कई थानों व नाकों का ओचक निरीक्षण करने लुधियाना पहुंचे थे। 

Oct 23, 2024 - 12:08
 22
पंजाब DGP गौरव यादव लुधियाना में सुरक्षा व सेफ्टी को लेकर नए वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी, अफसरों से लेंगे फीडबैक 
Advertisement
Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव आज लुधियाना में सुरक्षा व सेफ्टी को लेकर नए वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही वह कानून व्यवस्था को लेकर संबंधी अफसरों से फीडबैक भी लेते नजर आएंगे। 

बता दें कि DGP गौरव यादव आज बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद पुलिस जीओ. मेस  पहुंचेगे जिसके बाद वह स्पोर्टस मैदान में करीब 12.30 बजे पहुंचेंगे जहां उनका यह कार्यक्रम होना है। पुलिस महानिदेशक के इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

गौरतलब हो कि पंजाब डीजीपी गौरव यादव का यह एक हफ्ते के अंतराल दूसरा लुधियाना दौरा है इससे पहले वह चार दिन पहले ही देर रात अचानक जिला के कई थानों व नाकों का औचक निरीक्षण करने लुधियाना पहुंचे थे। 

डीजीपी के इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, DCP शुभम अग्रवाल​​​​​​​, DCP देहात डीसीपी जसकरन सिंह तेजा भी मौजूद रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow