पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह गैरी ने दिया इस्तीफा
गौरतलब हो कि पंजाब सरकार ने हाल ही में अपने सभी 232 लॉ ऑफिसर्स से इस्तीफा मांगा था

पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह गैरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सरकार को सौंपा है।
बता दें कि गुरमिंदर सिंह गैरी ने अक्टूबर 2023 में एडवोकेट जनरल का पदभार संभाला था। उनकी नियुक्ति वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद घई के इस्तीफे के बाद हुई थी। विनोद घई ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था।
गौरतलब हो कि पंजाब सरकार ने हाल ही में अपने सभी 232 लॉ ऑफिसर्स से इस्तीफा मांगा था, जिसे कार्यालय के पुनर्गठन और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए एक नियमित प्रक्रिया बताया गया था।
What's Your Reaction?






